Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर की दिहौली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन की गाड़ियों को किया जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

धौलपुर की दिहौली थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर जैतपुर घाट से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाइड्रा बुल मशीन के साथ पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने चार चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

धौलपुर की दिहौली थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर जैतपुर घाट से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाइड्रा बुल मशीन के साथ पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने चार चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी योगेश तिवारी के साथ पुलिस ने जैतपुर घाट पर अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस ने बजरी भरने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाकर रखी हाइड्रा बुल मशीन को चंबल नदी के किनारे से जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बजरी ले जाते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को अलग-अलग जगह से जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक आरोपी सुनील (25) पुत्र चरण सिंह निषाद निवासी शंकरपुर को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बाकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: नीरज नरवार