अज्ञात कारणों से जय कॉम्पल्स मार्केट में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
अलवर शहर के जय कॉम्पल्स मार्केट में अज्ञात कारणों के चलते गारमेंट्स दुकान के बेसमेंट में अचानक आग लग गयी. धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
अलवर शहर के जय कॉम्पल्स मार्केट में अज्ञात कारणों के चलते गारमेंट्स दुकान के बेसमेंट में अचानक आग लग गयी. धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. लेकिन तब तक आग लगने से गारमेंट्स का माल आग की चपेट में आ गया.
वहीं आग लगने के चलते आसपास के दुकानदारो में हड़कंप मच गया.
सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया की जय कंपलेक्स मार्केट स्थित जेके कलेक्शन गारमेंट्स की दुकान के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे तो बेसमेंट से लगातार धुआं निकल रहा था. धुआं और तपिश होने से आग बुझाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा हालांकि आग पर काबू पा लिया है. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अग्निकांड से लगभग लाखों रुपए के कपड़े जलकर नष्ट हो गये. नुकसान का आंकलन पूरी तरह आग बुझने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
रिपोर्ट- सुधीर पाल