Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: आंतरी गांव से युवक के अपहरण का मामला, युवक को कलाल घाटा के पास किया गया बरामद

डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी गांव में एक सब्जी विक्रेता को शुक्रवार देर शाम को बोलोरो गाड़ी में आए 6 से 7 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी.

Dungarpur News: आंतरी गांव से युवक के अपहरण का मामला, युवक को कलाल घाटा के पास किया गया बरामद

आंतरी चौकी पुलिस ने बदमाशों का लगातार पीछा करने से बदमाशों ने युवक को कलालघाटा के पास छोड़ दिया. जिस पर पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं बदमाश सांसरपुर गाँव के आमली फला के पास कार छोड़कर फरार हो गए. जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वरदा थानाधिकारी ने दी जानकारी 

वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को आंतरी गांव में सफेद बोलोरो गाड़ी में आए अज्ञात 6 से 7 बदमाशों ने युवक विपिन को अपहरण कर ले भागने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंतरी चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय जाब्ता द्वारा निजी वाहन से करीब 40 से 50 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया. पुलिस के पीछा करते हुए जाब्ते को देखकर अपहरणकर्ता युवक विपिन को देर रात कलाल घाटा के कच्ची रोड के पास खेतों में छोड़कर भाग गए. जिस पर पुलिस ने अपहृत युवक को दस्तयाब कर लिया है.

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

वहीं घटना में इस्तेमाल वाहन को सांसरपुर के आमली फला के पास रोड किनारे खड़ी मिलने पर वाहन को जब्त कर थाने पर लाकर खड़ा करवाया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. थानाधिकारी ने बताया कि अपहरण किए गए युवक को सकुशल बरामद करने और घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त करने में आंतरी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल संतोष कुमार की विशेष भूमिका रही.

रिपोर्ट -  सादिक अली