Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: जिले में नहीं थम रहीं पत्थरबाजी की घटनाएं, दो कारों पर पथराव, बाल- बाल बचे दोनों चालक

चौरासी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. पाडली स्कूल के पास पीड़ित रमेश खटीक अपने परिवार सहित शादी समारोह से लौट रहा था, अचानक पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं गेंजी घाटा में पथराव की वारदात हुई.

Dungarpur News: जिले में नहीं थम रहीं पत्थरबाजी की घटनाएं, दो कारों पर पथराव, बाल- बाल बचे दोनों चालक

डूंगरपुर जिले में पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में गेंजी घाटा के पास और पाडली में शुक्रवार देर रात को बदमाशों ने पथराव कर दिया. पथराव में दोनों कार के कांच फूट गए. लेकिन कार चला रहे दोनों युवक बाल बाल बच गए. वहीं पथराव की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढे़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

दो अलग-अलग जगह पत्थरबाजी
चौरासी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. पाडली स्कूल के पास पीड़ित रमेश खटीक अपने परिवार सहित शादी समारोह से लौट रहा था, अचानक पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं गेंजी घाटा में पथराव की वारदात हुई. पीड़ित प्रदीप कलाल निवासी विकास नगर शुक्रवार रात के समय अपनी कार लेकर गेंजी से डूंगरपुर की ओर जा रहा था. गेंजी घाटे से नीचे पहुंचते ही अज्ञात बदमाशो ने पथराव शुरू कर दिया. एक साथ अचानक कई पत्थर आकर कार पर लगे. इससे कार के कांच टूट गए. अचानक हुए पथराव से प्रदीप कलाल डर गया. कार को दौड़ाते हुए गांव लेकर गया. इसके बाद गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए. पथराव में कार का कांच टूट गया था. वहीं एक पत्थर कांच को तोड़कर कार की सीट पर पड़ा था.

पथराव को लेकर लोगों में आक्रोश
वहीं पथराव की वारदात को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया. वही घटना की सूचना चौरासी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है. पथराव की घटना में 10 दिन पहले दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक बच्ची घायल हो गई थी. बच्ची अपने परिजनों के साथ अहमदाबाद में डॉक्टर दिखाने के लिए जा रही थी. वहीं 2 साल पहले चोरासी थाना क्षेत्र में पथराव में एक 2 साल के मासूम की जान चली गई थी. पथराव की वारदातों से आमजनों में भय का माहोल है.

रिपोर्ट- सादिक अली