Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर राज्य सरकार के द्वारा वितरित किए जा रहे खरीफ फसल के मक्का बीज को अपर्याप्त मात्रा में भेजने से किसानों में आक्रोश.

Dungarpur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर राज्य सरकार के द्वारा वितरित किए जा रहे खरीफ फसल के मक्का बीज को अपर्याप्त मात्रा में भेजने से किसानों ने आक्रोश जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल बीज वितरित किए जाने की गुहार लगाई है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछीवाड़ा के अध्यक्ष दिक्षांत पाटीदार ने बताया की राज्य की भजनलाल सरकार ने खरीफ की फसल को बुआई के लिए बीज मिनी किट भेजी है. लेकिन वह प्रयाप्त मात्रा में नहीं भेजी है. डूंगरपुर जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. जिसमें रोजगार का कोई स्त्रोत नहीं होने की वजह से किसान खेती पर ही निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने आधे अधूरे बीज मिनी किट भेज कर किसानों को शर्मशार किया है.

 वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आज बिछीवाड़ा ब्लॉक सहित आस पास के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीण किसानों ने आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया. साथ ही सरकार से तत्काल किसानों को बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस दौरान बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिक्षांत पाटीदार, पूर्व प्रधान रूपलाल परमार, मण्डल अध्यक्ष संजय जोशी, एस.सी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमण लाल यादव, मीडिया प्रभारी अजीत लबाना, शंकर बरंडा, धनपाल वरहात, मदन बरंडा, लालशंकर सहित कई ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकता सहित आस पास के गांवों के कई लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट - सुधीर पाल