Dungarpur News: चोरों में नहीं पुलिस का खौफ, दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों जेवर लेकर फरार
डूंगरपुर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। शिवाजी नगर में एक डिस्कॉम कर्मचारी के घर से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए। चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच कर रही है।
खबर राजस्थान के डूंगरपुर से है। जहां पुलिस प्रशासन के दावे खोखले नजर आ रहे है। शहर की सुरक्षा का दावा भले पुलिस करती हो लेकन चोरी की घटनाओं ने इन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। शातिर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।अब ताजा मामला शहर के शिवाजी नगर से सामने आया है। चोरों ने झोथरी डिस्कॉम ऑफिस में कार्यरत तकनीकी महिला कर्मचारी के घर को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें Sikar News: 19 दिन का जीवन, टंकी में समाया, मासूम की दर्दनाक मौत, हादसा या साजिश? परिवार में मचा कोहराम
लाखों की चोरी कर फरार हुए चोर
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। महिला कर्मचारी आशा रोत घर बंद कर सुबह ड्यूटी पर गई थीं। जब वापस लौटी तो उनके होश फाख्ता हो गये। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर भी टूटा था,जिसके बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है, चोरों ने कान के झुमके, सोने की कान की चेन, गले की दो तोले की चेन, चांदी की पायजेब, कमर का जुड़ा, अन्य जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। कुल सामान 4 लाख की कीमत से ज्यादा का था।
जाली तोड़कर घर में घुसे चोर
वहीं,पीड़िता ने बताया कि वह शाम को करीब 5 बजे घर पहुंची तो बाहर से ताला बंद था। अंदर जाकर देखा अलमारी खुल पड़ी थी,ज्वेलरी घर से गायब थी। पीड़िता ने बाथरूम का दरवाजा चेक किया हालांकि चोर बाथरूम की जाली तोड़ घर में घुसे थे। दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस का कहना है, चोरी की शिकायत मिली है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भारत रफ्तार के लिए डूंगरपुर से सादिक अली की रिपोर्ट