Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Exclusive Interview:‘आदिवासी हिंदू थे, हिंदू है और हिंदू रहेंगे’ सांसद राजकुमार के बयान पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Super Exclusive Interview: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत रफ्तार में सांसद राजकुमार रोत के आदिवासी के हिंदू ना होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आदिवासी हिन्दू थे, हिंदू है और हिंदू रहेंगे.’

Exclusive Interview:‘आदिवासी हिंदू थे, हिंदू है और हिंदू रहेंगे’ सांसद राजकुमार के बयान पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी को इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने सांसद राजकुमार रोत के आदिवासी के हिंदू ना होने के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं राजकुमार रोत के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं. आदिवासी समाज हिंदू था, हिंदू है और हिंदू रहेगा. 



मेवाड़ पर संकट पर आदिवासियों ने महराणा प्रताप के साथ थे- शिक्षा मंत्री

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि आदिवासियों ने किस प्रकार से महाराणा प्रताप की सहायता की थी. उन्होंने जब मेवाड़ पर संकट आया और जब महाराणा प्रताप ने आह्वान किया. तो आदिवासी समाज उठ कर के खड़ा हो गया और तीर कमान ले कर के मेवाड़ की आन बान शन बचाने के लिए पूरी ताकत को झोक दी थी. मैं जानता हूं जब भगवान राम वनवास को गए तब आदिवासी समाज ने उनकी रक्षा करने के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया और बिरसा मुंडा भगवान का नाम तो आपने सुना ही होगा.



आदिवासी समाज के लोग हमारे लिए पूजनीय है- मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आदिवास समाज में बहुत बड़े-बड़े क्रांतिकारी हुए हैं. आपने गोविंद गुरु का नाम सुना होगा. उन्होंने देश के आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. जब मानगढ़ धाम पहाड़ी पर अंग्रेजो ने 1500 आदिवासियों से भी ज्यादा को गोलियों से भू दिया था. तब भी आदिवासी समाज पीछे नहीं हटा था. आदिवासी समाज पूरे देश के लिए सम्मानित है. हम सम्मानजनक तरीके से उनका नाम लेते हैं. वो पूजनीय और हिंदू समाज के श्रेष्ठतम लोगों में से एक हैं. जो पर्यावरण, संस्कृति और हिंदू धर्म की रक्षा करते है. इसलिए हमारे लिए पूजनीय है. 



सांसद राजकुमार रोत के राम को काल्पनिक कहने पर शिक्षा मंत्री ने कहा  

सांसद राजकुमार रोत के राम को काल्पनिक कहने के बयान पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे हल्के लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहता. जब संवाददाता जितेश ने पूछा कि आप राजकुमर रोत को हल्का समझते है. तो मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे हल्के लोगों के बारे में जो हिंदुओं को हिंदू मानने को तैयार नहीं है. उसके बारे में क्या चर्चा करनी चाहिए. आप अपने डीएनए वाले बयान कायम है ? सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं अभी कोई कमेंट्स नहीं करना चाहता हूं.