ऑपरेशन ऑप्स अनामिका के तहत गया चलाया अभियान
जोधपुर महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने आज कई जगहों पर बिना नंबर की, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, काली फिल्म के कांच लगे वाहनों के के खिलाफ कार्रवाई की.
जोधपुर महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने आज कई जगहों पर बिना नंबर की, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, काली फिल्म के कांच लगे वाहनों के के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई को ऑप्स अनामिका ऑपरेशन नाम दिया गया.
करवाई जिले में इसके तहत पुलिस थाना बालेसर, पीपाड़, बिलाड़ा क्षेत्र और इनके अलावा कई स्थानों के अंतर्गत जिले में कई जगहों पर इस तरह की कार्रवाई की गई. कई गाड़ियों के कांच पर लगी फ़िल्म को उतारा गया. साथ ही कई गाड़ियों के चालान भी बनाए गए. एडीसीपी भोपाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर चलेगी. पिछले लंबे समय से कई गाड़ियों पर नंबर प्लेट और नंबर नहीं होने की वजह से परेशानियां आईं और गाड़ियों पर खाली फिल्म को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर अधिकारियों के आदेशानुसार ऑप्स अनामिका का ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई. साथ ही यातायात नियमों के तहत इन गाड़ियों का चालान और जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों व मंडलों के साथ मिलकर प्रचारित कर कई सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की गई है कि सड़क पर बिना नंबर की गाड़ी न चलाएं और काली फिल्म गाड़ी पर न लगाएं. यातायात नियमों का पालन कर गाड़ी चलाएं.
रिपोर्ट- सुधीर पाल