सरकारी स्कूल के टीचर ने हैवानियत…बाल पकड़ कर नोंचा और फिर जमकर, पढ़िए पूरी खबर
वायरल वीडियो में आरोपी शिक्षक छात्रा के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है। यह हाल तब है, जब छात्राएं भी क्लास में बैठी हुई हैं। इस घटना में पीड़ित छात्र की जांघ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। मामूली बात पर इस शिक्षक ने पहले तो 10वीं के छात्र के बाल खींचे और फिर उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं उसने इस बच्चे को क्लास में गालियां भी दीं। इस घटना के वक्त क्लास में लड़कियां भी मौजूद थीं, जिन्होंने शिक्षक के मुंह से गालियां सुनकर अपने कान बंद कर लिए। यह घटना 18 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के बहलोल नगर स्थित सरकारी स्कूल में हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शिक्षक 10वीं के छात्र को बाल पकड़कर उठाता है और उसकी पिटाई करता है। आरोपी शिक्षक की पहचान अजय भादू के रूप में हुई है। आरोपी शिक्षक पीड़ित छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और उसे क्लास में घसीट रहा है। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक ने बिना किसी गलती के उसे सजा दी है।
ये भी पढ़िए- भादरा उप-चुनाव में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस नेताओ ने ढोल नगाड़े बजाकर मनाई खुशियां
छात्राओं के सामने गाली-गलौज का वीडियो
वायरल वीडियो में आरोपी शिक्षक छात्रा के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है। यह हाल तब है, जब छात्राएं भी क्लास में बैठी हुई हैं। इस घटना में पीड़ित छात्र की जांघ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। छात्र के परिजनों ने बताया कि जब छात्र स्कूल से लौटा तो उसकी हालत काफी खराब थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। पीड़ित छात्र सिख समुदाय से ताल्लुक रखता है और गांव के बेहद गरीब परिवार से है।
बाल कल्याण समिति ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी शिक्षक की गांव में रिश्तेदारी होने के कारण मामला दबा दिया गया। हालांकि किसी माध्यम से मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में गांव के लोगों ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है।