कोटा में कीटनाशक का प्रभाव ऐसा पड़ा कि चली गई युवा किसान की जान, जानिये कैसे घटी घटना...
कोटा के निकट एक खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवा किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोटा के निकट एक खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवा किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता दिनेश खारोल ने बताया कि उनका बडा बेटा पंकज खारोल 22 वर्ष का है और अविवाहित हैं। वह खेत पर दवा के छिड़काव के लिए गया था। दवा के प्रभाव से उसको बेहोशी छाने लगी तो उसे लेकर तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया। घटना 16 तारीख की है।
कीटनाशक के प्रभाव ने ली जान
कई दिन चले इलाज के बाद उनके पुत्र ने दम तोड़ दिया। कापरेन थाने के हेड कांस्टेबल तस्लीम मुहम्मद ने बताया कि पंकज खारोल अपने खेत पर दवा छिड़क रहा था। दवा के प्रभाव से वह बेहोश हो गया था जिसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।