Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में बढ़ रही चोरी की वारदात, सूने मकान को बना रहे निशाना, शहरवासियों में भय

अलवर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात के कारण शहरवासियों में भय है. जिसके चलते आमजन में पुलिस की कार्य प्रणाली से भी भरोसा उठता जा रहा है.

अलवर में बढ़ रही चोरी की वारदात, सूने मकान को बना रहे निशाना, शहरवासियों में भय

अलवर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात के कारण शहरवासियों में भय है. जिसके चलते आमजन में पुलिस की कार्य प्रणाली से भी भरोसा उठता जा रहा है. चोर अब सूने मकानों को रात के अलावा दिन के समय भी टारगेट करते नजर आ रहे है.

ऐसा ही एक ताजा मामला एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की विजय नगर कॉलोनी में देखने को मिला. जहां अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया. सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

घर का ताला टूटा मिला
 घटना के संबध में अधिक जानकारी देते हुए कमलेश शर्मा ने बताया कि वह अपनी बच्चियों के साथ निजी काम से अपने पुराने मकान में चली गई थीं. पीछे से घर में ताला लगा दिया. वापस आए तो घर का ताला टूटा और कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ मिला.

चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी करीब 10 हजार की नकदी, सोने की चैन, हार, कुंडल, अंगूठी सहित करीब 2 से ढाई लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गए. घटना की सूचना एनईबी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

रिपोर्ट - सुधीर पाल