Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर के जंगलों में गीदड़ों का राज, टाइगर रिजर्व में एक ही टाइगर आया नज़र

धौलपुर। हाल ही में संपन्न हुई वन्य जीव गणना के आंकड़े वन विभाग धौलपुर ने जारी कर दिए हैं, जोकि इस इलाके के लिए भौगोलिक और वन्य जीवों की दृष्टि से अच्छी खबर है।

धौलपुर के जंगलों में गीदड़ों का राज, टाइगर रिजर्व में एक ही टाइगर आया नज़र
धौलपुर के जंगलों में गीदड़ों का राज, टाइगर रिजर्व में एक ही टाइगर आया नज़र

धौलपुर। हाल ही में संपन्न हुई वन्य जीव गणना के आंकड़े वन विभाग धौलपुर ने जारी कर दिए हैं, जोकि इस इलाके के लिए भौगोलिक और वन्य जीवों की दृष्टि से अच्छी खबर है।

वन्य जीवों को रास आ रहा धौलपुर 

इस बार जंगल में सियार गीदड़ों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि देखी गई है। वहीं, जंगली सूअर का कुनबा भी बढ़ा है। जहां गीदड़ जहां वन्य जीव गिनती में 490 और जंगली सूअर 480 संख्या में दर्ज किए गए हैं। इसी के उलट इस बार गणना में टाइगर लापता देखे हैं, जिसमें एक मादा टाइगर और दो शावक की वन्य जीव गिनती में सामने आए हैं। इससे वन विभाग प्रबंधन को इस ओर गंभीर होना लाजिमी हो गया है। वहीं, भालू भी 12 की संख्या में रिकॉर्ड किए गए हैं। जो चिंता की बात है। इसी तरह नील गाय 574, मोर 530, सेही 20, चीतल 16, सांभर 4, भालू 12, भेड़िया 13 लोमड़ी 33, जरख 48 जंगली बिल्ली 48, लेपर्ड 9 और कवर बिज्जू 3 की संख्या में दर्ज किए गए।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा