Jaipur News: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भाजपा राजस्थान की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप का अभिवादन करती है.
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ शनिवार को जयपुर में आयोजित भाजपा राजस्थान की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित रहे. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत, अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा से शिवराज सिंह चौहान और दुष्यंत गौतम ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप का अभिवादन किया
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप का अभिवादन करती है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई कर नीति, फॉरवर्ड लुकिंग नई शिक्षा नीति जैसे अभूतपूर्ण निर्णय लिए गए. महिलाओं को सेना से लेकर सदन तक सम्मान और आगे बढ़ने के अवसर दिए. सांस्कृतिक विरासत को मजबूत किया.
प्रदेश में सात करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मान, मूल्य, प्रतिष्ठा इसपर ध्यान केंद्रित किया. नए संकल्प और नए लक्ष्य निर्धारित किए. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए. राजस्थान में भाजपा की सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि हम सात करोड़ पेड़ लगाएंगे.
बैठक के बारे में दी जानकारी
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर में भाजपा की बैठक से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा, नया जोश, नई दिशा और प्रेरणा मिल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पण और एकजुटता राजस्थान को प्रगति के मार्ग पर ले जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं की एकता और समर्पण राजस्थान के भविष्य को उज्ज्वल बना रहा है. भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक से संगठन की शक्ति में और वृद्धि हो रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और परिश्रम राजस्थान के विकास की दिशा में महत्त्वपूर्ण है, जो राजस्थान के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है. संगठन की शक्ति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा राजस्थान में नए आयाम स्थापित कर रही है.