Jaipur News: राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर में मिलेगा रोजगार का तोहफा, हजारों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर प्रदेश में नियमित रूप से रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले दो रोजगार उत्सवों में 28,200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को दोहराते हुए दिसंबर में तीसरे "मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव" के आयोजन की घोषणा की है। इस उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख और सरकारी क्षेत्र में 4 लाख, यानी कुल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसे भी पढ़िये – Udaipur News: 8 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी को मौत की सजा, माता-पिता को 4 साल की कैद, जानें पूरा मामला
'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव'
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर प्रदेश में नियमित रूप से रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले दो रोजगार उत्सवों में 28,200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।
युवाओं के लिए खुशखबरी
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तेज करने और पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही 48,593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों तथा 3,170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करेगी।
मार्च 2025 तक खाली पदों की जानकारी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को मार्च 2025 तक खाली पदों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक भर्तियां की जा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बजट 2024-25 की घोषणाओं की समीक्षा
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टरों को लंबित विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से जमीन आवंटन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।