Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: मेयर सौम्या गुर्जर की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली हादसे के बाद हरकत में आईं मेयर, उठाया ऐसा कदम...

नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया और फायर एनओसी नहीं होने के कारण गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग सेंटर को सील करने के निर्देश दिए।

Jaipur News: मेयर सौम्या गुर्जर की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली हादसे के बाद हरकत में आईं मेयर, उठाया ऐसा कदम...

दिल्ली में एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन छात्रों की मौत के बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने जयपुर में दो कोचिंग सेंटरों को उनके परिसर में सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण सील कर दिया।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: मनु भाकर ने रचा इतिहास, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी बधाई

नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया और फायर एनओसी नहीं होने के कारण गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग सेंटर को सील करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त सीता वर्मा का बयान

नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन उपायुक्त सीता वर्मा ने कहा, “आज हमने गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। फायर एनओसी नहीं मिलने और यूडी टैक्स नहीं चुकाने के कारण गुरुकृपा सेंटर पर सील करने की कार्रवाई की गई है।'' उन्होंने कहा कि कलाम कोचिंग सेंटर के पास न तो फायर एनओसी थी और न ही फायर उपकरण सही हालत में मिले

मेयर सबसे पहले गोपालपुरा बाइपास स्थित गुरुकृपा कोचिंग सेंटर पहुंचीं और मौके पर फायर एनओसी नहीं होने पर मानसरोवर जोन उपायुक्त और अग्निशमन उपायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए और गुरुकृपा कोचिंग को सील कर दिया गया।
मेयर ने कोचिंग सेंटर के क्लासरूम का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। मेयर ने छात्रों से कहा कि वो पहले देख लें कि जिस कोचिंग सेंटर में वे एडमिशन लेते हैं, वहां फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है या नहीं।

मेयर सौम्या गुर्जर ने गोपालपुरा स्थित कलाम कोचिंग सेंटर की भी जांच की। इस सेंटर के पास न तो फायर एनओसी थी और न ही फायर उपकरण सही हालत में मिले।

मेयर ने कहा, “हमने शहर के ग्रेटर एरिया में संचालित सभी कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा प्रणाली, फायर एनओसी और अग्निशमन प्रणाली का सर्वेक्षण और निरीक्षण करने के लिए एक समिति का गठन किया है। कमेटी जल्द ही शहर का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगी और कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी करेगी।”

बता दें कि शनिवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके कारण तीन आईएएस अभ्यर्थियों की जान चली गई।