Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद, कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी

निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र 22 अगस्त को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया था। भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे रवनीत सिंह बिट्टू उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार रह गए।

Jaipur News: रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद, कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी

मंगलवार को नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया। राज्यसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से एक बीजेपी का डमी उम्मीदवार था । राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी ।

इसे भी पढ़िये - फिर शर्मसार हुआ राजस्थान ! सरकारी अस्पताल में कोलकाता जैसा कांड, नाबालिग के साथ गैंगरेप, रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात

निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र 22 अगस्त को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया था। भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे रवनीत सिंह बिट्टू उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार रह गए।

राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बिट्टू के अधिकृत चुनाव एजेंट योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी
विपक्षी कांग्रेस ने उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था। लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने पर कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के आरएस सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद चुनाव हुआ था।

कितना रहेगा कार्यकाल
राजस्थान से इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक होगा। राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं। बिट्टू के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के पास पांच-पांच सीटें हो गई हैं।

वासुदेव देवनानी ने दी बाधाई

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी रवनीत सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं साथ ही उनका मुंह भी अपने हाथों से मीठा करवाया.