Jaipur News : सिख समाज ने कनाडा में मंदिर हमलों की कड़ी निंदा, खालिस्तानियों से किया किनारा, जानें पूरा मामला
राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सिख धर्म के गुरुओं ने हमेशा हिन्दू मंदिरों और समाज की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।
कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हुए हमलों के विरोध में जयपुर के राजा पार्क गुरुद्वारे में राजस्थान सिख समाज ने मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की। सरदार अजय पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिन्दू मंदिरों पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की।
इसे भी पढ़िये – Alwar News: डिप्टी सीएम की हुंकार, डबल इंजन से ही रामगढ़ का विकास: दिया कुमारी का दावा, दिया जीत का मंत्र
मंदिर हमलों की निंदा
राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सिख धर्म के गुरुओं ने हमेशा हिन्दू मंदिरों और समाज की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। सिख समाज का इतिहास हिन्दू-सिख भाईचारे का प्रमाण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिख समाज कभी भी हिन्दू विरोधी नहीं रहा है और न ही कभी होगा। सिख समुदाय हिन्दू देवी-देवताओं का भी आदर करता है और उनकी पूजा-अर्चना करता है।
कनाडा सरकार से अपील
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कनाडा में हुई इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कनाडा सरकार से अपील की कि वो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोके। सिख समाज ने ये भी स्पष्ट किया कि खालिस्तान समर्थकों का कृत्य सिख धर्म के सिद्धांतों के विरुद्ध है और वे ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करते। उन्होंने हिन्दू भाइयों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की और कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।