Jaipur News: सुशील कुमार मीना ने स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीता
पंद्रह दिवसीय चैंपियनशिप में राजस्थान के 5000 से ज्यादा शूटर्स ने हिस्सा लिया। लेकिन सुशील कुमार मीना ने 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश नाम रोशन किया।
जयपुर के सुशील कुमार मीना ने 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप 5 जुलाई से चल रही है। इस चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित राजस्थान राइफल शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर में किया गया था।
ये भी पढे़ें - Jaipur News: राजस्थान पर्यटन मंत्रालय ने शादियों और सम्मेलनों को बढ़ावा देने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए
यह चैंपियनशिप करीब 15 दिनों तक चली। पंद्रह दिवसीय इस चैंपियनशिप में राजस्थान के 5000 से ज्यादा शूटर्स ने हिस्सा लिया। लेकिन सुशील कुमार मीना ने 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक विजेता सुशील कुमार मीना
सुशील कुमार मीना एक सरकारी शिक्षक हैं। जो जन्म से ही पोलियो के कारण दिव्यांग थे। लेकिन अपने आत्मविश्वास और मनोबल के चलते उन्होंने तीरंदाजी और बॉडी बिल्डिंग में हाथ आजमाया। लेकिन यहां भी चोट लगने के कारण उन्हें फिर से अपना खेल बदलने पर मजबूर होना पड़ा। पिछले साल से उन्हें नेशनल शूटर और ट्रैप शूटिंग कोच महिपाल सिंह शेखावत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके लिए वे बहुत आभारी हैं।
रजत पदक विजेता जितेंद्र सिंह राठौड़
चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जोधपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़ रहे, जो पेशे से बैंकर हैं.