Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: टिकट बंटवारे ने मचाया भूचाल, टिकट ना मिलने पर फूट-फूटकर रोए नेता, दे डाला अल्टीमेटम, देखिए वीडियो

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस असंतोष को कैसे शांत करती है और उपचुनाव में क्या रणनीति अपनाती है।

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है और जैसे-जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है। बीजेपी द्वारा सात में से छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के अंदर भूचाल आ गया है। कहीं ख़ुशी का माहौल है तो कहीं नाराज़गी और बगावत के सुर उठने लगे हैं।

इसे भी पढ़िये – Tonk News: BJP कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़ें समर्थक, टिकट बंटवारे से मचा हड़कंप

फूट-फूटकर रोए नरेंद्र मीणा

सबसे ज़्यादा हंगामा सलूंबर और झुंझुनूं में देखने को मिल रहा है। सलूंबर में टिकट की आस लगाए बैठे नरेंद्र मीणा का दिल टूट गया जब पार्टी ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी पर भरोसा जताया। नाराज़गी और निराशा के आंसुओं को नरेंद्र मीणा रोक नहीं पाए। कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूटकर रोते हुए उन्होंने पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला है।

बीजेपी नेता ने फूंका बगावत का बिगुल

उधर, झुंझुनूं में तो मामला और भी गंभीर हो गया है। बबलू चौधरी, जिन्हें टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, ने पार्टी द्वारा राजेन्द्र भाम्बू को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बगावत का बिगुल फूंक दिया है। चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करके बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

टिकट न मिलने से नाराज़ दिखे जय आहूजा

अलवर की रामगढ़ सीट पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है। पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा ने सुखवंत सिंह को टिकट दिए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है और अपने समर्थकों से इसका जवाब देने की बात कही है।

'बगावत' का शोर

इन सब घटनाओं से साफ़ है कि बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस असंतोष को कैसे शांत करती है और उपचुनाव में क्या रणनीति अपनाती है।