Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बम धमाकों की बरसी पर एक बार फिर सहमा जयपुर, स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के बाद आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 6 स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल आए हैं। ईमेल में अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल की बिल्डिंग को बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। जिसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन का माहौल बन गया।

बम धमाकों की बरसी पर एक बार फिर सहमा जयपुर, स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बम धमाकों की बरसी पर एक बार फिर सहमा जयपुर, स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के बाद आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 6 स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल आए हैं। ईमेल में अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल की बिल्डिंग को बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। जिसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन का माहौल बन गया।

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और जाब्ता तैनात किया गया है। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

जयपुर के जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां पर तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्कूलों से बच्चों का बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी कोई संदिग्घ चीज बरामद नहीं हुई है। बम निरोधक दस्ते और कुत्तों के साथ पुलिस टीमें ईमेल के जरिए धमकी मिले स्कूलों में मौजूद हैं। इसी के साथ ही ई-मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश भी जा रही है।

जयपुर बम धमाकों की बरसी पर मिली धमकी से सहमा शहर

आज जयपुर धमाकों की 17वीं बरसी है। 17 साल पहले आज के ही दिन 13 मई 2008 को शाम के समय शहर के परकोटा क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से आतंकियों ने दो मंदिरों के साथ ही छह जगहों पर टोटल आठ बम धमाके किए थे। जिसमें 71 लोगों ने जान गवाई थी, तो वहीं 181 लोग जख्मी हुए थे। इसी बीच जयपुर में एक बार फिर बम धमाकों की बरसी के दिन जयपुर के कई बड़े स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे पुलिस प्रशासन के साथ ही पूरा शहर सहमा हुआ है।

नहीं मिला कुछ संदिग्ध

सभी स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। जिसके लेकिन अभी बॉम स्कायड या पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।