Jaipur News: नसीब चौधरी के अवैध घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, 'जय श्री राम' के नारों के बीच तोड़ा गया मकान
जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले नसीब चौधरी पर भाजपा सरकार का सख्त एक्शन! जेडीए ने उसके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। घटना से इलाके में सनसनी मच गई।
खबर राजस्थान से है। जहां खीर वितरण कार्यक्रम में RSS स्वयंसेवकों पर हमला करने वाले पर भजनलाल सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला करने वाले नसीब चौधरी के अवैध कब्जों पर बुलडोजर का एक्शन लिया। वहीं, इस कार्यवाई से इलाके में सनसनी मच गई। बता दें, गुरुवार रात आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले से राजधानी जयपुर का माहौल गरमा गया था। पुलिस ने 10 घंटे के अंदर नसीब चौधरी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया । घटनाक्रम के ठीक दो दिन पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें- Jaipur News: शरद पूर्णिमा उत्सव पर दहशत का महौल, मंदिर प्रांगण में खूनी खेल, मंदिर पर कब्जे की कोशिश में हमला?
पुलिस फोर्स के साथ पहुंच JDA
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक्शन रजनी विहार कॉलोनी में लिया है। अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ कॉलोनी में पहुंचे। कार्रवाई लगभग 10 बजे शुरू हुई। वहीं, जेडीए ने नसीब चौधरी को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी भेजा था लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई करते हुए JDA ने उसके अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत कर डाला।
जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमले के
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) October 20, 2024
आरोपी नसीब चौधरी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नसीब चौधरी ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर यह निर्माण कराया था।@BhajanlalBjp #RSS #Rajasthan pic.twitter.com/Brf0s255iN
आखिर क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है, शरद पूर्णिमा के मौके पर जयपुर के रजनी विहार स्थित शिव मंदिर में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा और खीर वितरण कार्यक्रम रखा था। जब लोग मंदिर परिसर में बैठकर पाठ कर रहे थे, उस दौरान पड़ोसी नसीब चौधरी अपने बेटे के साथ मंदिर आ गया और बदसलूकी करने लगा। वह इस बात से खुश नहीं था कि कार्यकर्ता मंदिर में पाठ कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब नसीब चौधरी ने बेटे के साथ मिलकर खीर के भगौने में लात मार दी। जब लोगों ने उस समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतर आया और उसने चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें 6 स्वयंसेवन घायल हो गए। इनमें से तीन घायलों को सर्जरी से गुजरना पड़ा। जब तक घटना का जानकारी पुलिस को लगी,हाथ बात से निकल चुकी थी। गुस्साए संघ कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, घटना का संज्ञान खुद राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने लिया। वह घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये।