Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व कृषि मंत्री किया ध्वजारोहण, किसानों को दिया ये संदेश

इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया ।

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व कृषि मंत्री किया ध्वजारोहण, किसानों को दिया ये संदेश

सवाई माधोपुर में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ेही हर्सोल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया । जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया ।

ये भी पढ़िए - Dholpur news: स्कूल के पीछे छुपकर बना रहे थे ये मास्टरप्लान, पुलिस को मिली सूचना, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार 

मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा

मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने राष्ट्र ध्वज के सम्मान में मंत्री की हैसियत से ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानिया का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । जिला स्तरीय समारोह में सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों के सैंकड़ो बालक बालिकाओं द्वारा बेंड की धुन पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया । इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस दौरान बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में मलारना छोड़ गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा मलखम्भ का बेजोड़ प्रदर्शन किया गया । जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली 74 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । जिन्हें कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा प्रस्सति पत्र दिए गए । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की आकृषक झांकिया भी निकाली गई । समारोह के दौरान जन समूह को संबोधित करते हुवे कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए देश प्रथम होना चाहिए और उसमें देश प्रेम की भावना होनी चाहिए ,किरोडी ने कहा कि प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री ने हरित देश एंव प्रदेश का सपना देखा है ,उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है ,हमे मानसून सत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण भी करना है  इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि रणथंभौर के जलाशयों पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है ,ऐसे में रणथंभौर के झरनों एंव जलाशयों पर पुलिस तैनात की जाए , ताकि यहाँ जाने वाली महिलाओं एंव बालिकाओं को कोई परेशानी नही हो।

किसानों को खेती करने के बताए नुस्खे

इस दौरान डॉक्टर किरोडी ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य मे कीटनाशक दवाइयों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए और जैविक खेती की तरफ ध्यान देना चाहिए । डॉक्टर किरोडी ने देश एंव राज्य के विकास में भागीदारी निभाने के लिए लोगो से अपील करते हुवे कहा कि हमे कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे ओर 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे । समारोह के दौरान कलेक्टर एसपी सहित जिले के आलाधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग ओर आमजन मौजूद रहे ।