Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में बड़ा फेरबदल...ट्रांसफर किये गये 26 अफसर, RAS अधिकारी को भी हटाया, पढ़िए पूरी खबर

इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरएएस नरसिंह को राज्य सेवा से हटा दिया गया है। क्योंकि वे 4 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे।

राजस्थान में बड़ा फेरबदल...ट्रांसफर किये गये 26 अफसर,  RAS अधिकारी को भी हटाया, पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान से बड़ी खबर आई है। दिवाली से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां 26 एडिशनल एसपी का तबादला किया गया है। गृह विभाग की ओर से सोमवार को यह आदेश जारी किया गया। आदेश के मुताबिक अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी रहीं चंचल मिश्रा को कोटा लीव रिजर्व में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़िए- 89 साल की मां को हॉस्पिटल में छोड़कर भागा कलयुगी बेटा, सवा महीने से बंद आ रहा फोन, अस्पताल कर रहा देखरेख 

2014 से लगातार अनुपस्थित

इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरएएस नरसिंह को राज्य सेवा से हटा दिया गया है। क्योंकि वे 4 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। इसके लिए कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। आपको बता दें कि गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव कश्मीर कौर ने आदेश जारी किया है। इनमें प्रमुख रूप से एसीबी जयपुर में ज्ञान प्रकाश नवल, सीआईडी ​​इंटेलिजेंस जयपुर में ठाकुर चंद्रशील, महिला अपराध जांच प्रकोष्ठ पूर्व जयपुर कमिश्नरेट में ताराचंद, महिला अपराध जांच प्रकोष्ठ उत्तर जयपुर में सुरेश चंद महरिया और अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर कमिश्नरेट में रणवीर सिंह शामिल हैं।

10 एडीएम और 39 एसडीओ के तबादले

गौरतलब है कि सोमवार (7 अक्टूबर) देर रात एक आईपीएस और 83 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के तबादले किए गए। इसके साथ ही 5 आरएएस के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त किए गए। 10 एडीएम और 39 एसडीओ के तबादले किए गए। 7 दिन बाद सरकार ने 26 एडिशनल एसपी के तबादले किए हैं। 1 अक्टूबर को 114 आरपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। 15 दिन में 185 आरपीएस अफसरों के तबादले हो चुके हैं।