Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कितनी अमीर हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी कुमारी ?

दीया जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं और उनके पास मौजूदा समय करोड़ों की संपत्ति है.

कितनी अमीर हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी कुमारी ?

विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी की सरकार बनी तो भजनलाल शर्मा को सीएम और राजकुमारी दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम का पद मिला. साथ ही कई लोगों ने यह भी कहा कि दीया कुमारी को वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर पेश किया गया. दीया जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं और उनके पास मौजूदा समय करोड़ों की संपत्ति है.

 करोड़ों की मालकिन हैं डिप्टी सीएम
चुनाव आयोग में जमा संपत्ति से जुड़े हलफनामे में दीया कुमारी की नेटवर्थ लगभग 19 करोड़ रुपये बताई गई. वहीं इनके नाम पर किसी तरह का कोई लोन नहीं है. दीया कुमारी के पास 75,600 रुपये कैश है, बैंकों में उनके खातों में 2,90,84,555 रुपये जमा हैं.

करोड़ों में किया है शेयर में निवेश
राजघराने से आने वाली दीया ने लंदन के पार्संस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग डिप्लोमा किया. शेयर बाजार में उनकी खासी दिलचस्पी है और इस वजह से ही शेयरों में भी दिया कुमारी ने करोड़ों रुपये का निवेश किया है. हलफनामे के अनुसार, शेयर-बॉन्ड डिबेंचर्स में दिया ने करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा इन्वेस्ट किया. इनकी आय के जरियों में पारिवारिक बिजनेस,  बैंक से मिलने वाला ब्याज, म्यूचुअल फंड से जुड़ी इनकम शामिल है. 

75 लाख के गहने
दीया कुमारी के पास 75 लाख रुपये के गहने हैं और करोड़ों की संपत्ति है. फिर भी किसी भी तरह की सेविंग स्कीम में कोई निवेश नहीं है. इसके अलावा दिया कुमारी के पास ना तो जीवन बीमा है और ना ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी.