Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: राजधानी जयपुर में गड्ढे में फंसा बुलडोजर, बारिश से बिगड़े जिले के हालात, CM भजनलाल ने दिए ये निर्देश

Jaipur News: बारिश की वजह से बदले मौसम ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, लेकिन सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। लोग सड़क, जलभराव और कचरे से नाली जाम की समस्या से परेशान हैं। इसी बीच देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान की राजधानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां पर एक जेसीबी बारिश की वजह से बेहद खराब सड़क के गड्ढे में गिर गई है। वीडियो में गड्ढे में फंसी जेसीबी को लोग निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सड़क पर पानी, मिट्टी से बेहद दिक्कत हो रही है। लेकिन आस-पास के लोग अपनी जान मुसीबत में डालकर जेसीबी निकालने की कोशिश को जारी रखते हैं। ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है, जब भजनलाल सरकार ने बारिश से निपटने के लिए मंत्रणा की है।

टूटी सड़क के गड्ढे में पलटी जेसीबी

देश के कई हिस्सों के साथ ही राजस्थान में भी इन दिनों मौसम शानदार है। लेकिन बारिश की वजह से बदले मौसम ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, तो सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। लोग सड़क, जलभराव और कचरे से नाली जाम की समस्या से परेशान हैं। इसी बीच देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान की राजधानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आपका क्या कहना है बांसवाड़ा में परमाणु पावर प्लांट की जमीन को लेकर आदिवासी और प्रशासन आया आमने-सामने, गुस्साएं गांव वालों ने सड़क की जाम

इस वीडियो में एक जेसीबी टूटी सड़क पर बारिश की वजह से भरे पानी में पलट गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी ड्राइवर पानी की वजह से गिरी हुई मिट्टी के बीच जेसीबी निकालने का प्रयास कर रहा है। आस-पास के तमाम लोग उसकी मदद कर रहे हैं। साथ ही आपस में सड़क टूटे होने पर नाराजगी भी जता रहे हैं।

सीएम भजनलाल ने बारिश को देखते हुए दिए हैं ये निर्देश

सीएम भजनलाल ने बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं पर निवारण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएम भजनलाल ने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर समस्याओं को जानने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि पुराने, जर्जर हो चुकी इमारतों को चिन्हित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी मुसीबत से पहले ही समाधान निकाला जा सके। साथ ही बारिश के उपजी बीमारियों और तमाम दिक्कतों के लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराई जाए। बारिश से बड़े जलस्तर पर ध्यान दिया जाए और सड़कों की मरम्मत की जाए।