Jaipur news: खुले आम बिक रही कई राज्यों के विश्वविद्यालयों की डिग्रियां...मार्कशीट बेचने वालों के काले कारोबार का...
इन ई-मित्रों के पास जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी और पीलीबंगा हनुमानगढ़ यूनिवर्सिटी समेत कई राज्य विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट मिली हैं।
राजस्थान में सिर्फ पेपर लीक माफिया ही सक्रिय नहीं है, बल्कि डिग्री माफिया भी उतना ही सक्रिय है। प्रदेश के दूरदराज इलाकों की तो बात ही छोड़िए, राजधानी जयपुर में ही सरकार की नाक के नीचे फर्जी डिग्रियों का खुला कारोबार चल रहा है। आप पैसे दीजिए और मनचाही डिग्री हासिल कर लीजिए। हैरानी की बात यह है कि ये डिग्रियां ई-मित्र बूथों पर भी मिल रही हैं। जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिग्रियां बेचने वाले तीन ई-मित्र संचालकों पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अब मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
ये भी पढ़िए- Rajasthan News: गिरफ्तार हुआ RSS स्वयंसेवकों पर हमला करने वाला नसीब चौधरी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात
जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट बेचने वालों के काले कारोबार का भांडा-फोड़ करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 यूनिवर्सिटी की करीब 750 डिग्रियां जब्त की। जयपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर थाना इलाके में तीन ई-मित्रों पर छापा मारा। वहां से फर्जी डिग्रियों का बड़ा जखीरा मिला। इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कई राज्यों के विश्वविद्यालयों की डिग्रियां मिलीं
इन ई-मित्रों के पास जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी और पीलीबंगा हनुमानगढ़ यूनिवर्सिटी समेत कई राज्य विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट मिली हैं। फर्जी डिग्रियों का कारोबार करने वाले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले के सभी पहलुओं की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कब से यह काम कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कितनी डिग्रियां और मार्कशीट बेची हैं। इस काम में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले एक दशक में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती के कई पेपर लीक हुए हैं। इनकी जांच चल रही है। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी अब तक चार दर्जन से अधिक प्रशिक्षु थाना प्रभारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, चिकित्सा और कृषि विभाग समेत कई विभागों में भर्ती हुए कर्मचारियों के दस्तावेजों की जब दोबारा जांच की गई तो कई के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।