Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

बीते शुक्रवार जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने की।

जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर
जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

बीते शुक्रवार जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में समारोह आयोजित हुआ। स्टोन मार्ट 2026 समारोह के आयोजन के लिए एमओयू पर रीको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते, लघु उद्योग भारती राजस्थान के उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा और सीडोस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर मुकुल रस्तोगी ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने की।

इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5-8 फरवरी 2026 में होगा

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा जयपुर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का विकास करना होगा। इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितकारकों को बातचीत का एक साझा मंच प्रदान करना भी इसका मकसद होगा। वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको साथ में काम करना है, ताकि उनकी रोजी रोटी में कमीं न हो।

उद्योगों में निवेश के लिए सीएम भजनलाल ने उद्यमियों से किया है अनुरोध

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योगों के विकास और निवेश आकर्षित करने के लिए बेहतरीन आधारभूत ढांचा और माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्यमियों से राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उद्योगपतियों के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि एकल खिड़की स्वीकृतियों, वन स्टॉप शॉप, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, व्यापार में सुगमता, ऑनलाइन स्वीकृतियों और अनुमोदनों के माध्यम से राज्य में उद्योग स्थापित करना पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है।

'पिण्डवाडा का पत्थर भारत के हर मंदिर में लगा है'

अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि पिण्डवाडा का पत्थर भारत के हर मंदिर में लगा है। यहां लगभग 25 हजार मूर्तिकार हैं। वहां से अद्भुत मूर्तिकला का परिचय देखने को मिलता है। राम मंदिर, अयोध्या में भी यहां के मूर्तिकारों का अविस्मरणीय योगदान है। साथ ही लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया कि संस्था 1994 से कार्यरत है तथा लगभग 525 जिलों में इसके पचास हजार सदस्य है। संख्या द्वारा पूरे भारत में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के पच्चीस से अधिक प्रदर्शनियां अभी तक आयोजित की जा चुकी है।

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्र में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के विश्नोई, अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको और सीडॉस के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, प्रबंध निदेशक रीको, शिव प्रसाद नकाते, सीडोस के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व गवर्निंग बोर्ड के पदाधिकारी व राज्य के उद्यमी उपस्थित थे।