Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जयपुर झालाना के जंगलों से निकल पैंथर पहुंचा मालवीय नगर फायर स्टेशन, एक फैक्ट्री के कैंपस में घुस कर्मचारी पर किया हमला

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पैंथर आने से इलाके में हडकंप मच गया है। पैंथर एक फैक्ट्री में घुसा और वहां पर काम कर रहे एक मजदूर पर हमला कर दिया। मजदूर के सिर में काफी गहरी चोट लगी। जिसके बाद लोगों ने मालवीय नगर थाना पुलिस, दमकल, और फायर के अधिकारियों की जानकारी दी।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पैंथर आने से इलाके में हडकंप मच गया है। पैंथर एक फैक्ट्री में घुसा और वहां पर काम कर रहे एक मजदूर पर हमला कर दिया। मजदूर के सिर में काफी गहरी चोट लगी। जिसके बाद लोगों ने मालवीय नगर थाना पुलिस, दमकल, और फायर के अधिकारियों की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च किया, लेकिन अभी तक पैंथर दिखाई नहीं दे रहा। वहीं, वनविभाग की टीम पैंथर को ट्रंकोलाइज करने के लिए इलाके में घूम रही हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया है कि सुबह करीब 8 बजे पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिली। जिस पर टीम मौके पर गई और आसपास काम करने वाले लोगों को अनाउंस कर बताया गया कि इलाके में पैंथर का मूवमेंट हैं। वह जहां है खुद को कमरे में या सेफ जगह में बंद कर लें। किसी को अगर पैंथर दिखाई दे रहा हैं, तो वह फोन पर पुलिस से सम्पर्क करें।

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक पैंथर नहीं दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि पैंथर को सबसे पहले फैक्ट्री में मौजूद चौकिदार ने देखा, जोकि ड्यूटी खत्म करने के बाद निकल रहा था। पैंथर ने उस पर हमला किया, जिस से कर्मचारी के सिर पर गहरी चोट लगी। जिसे बाद में एसएमएस अस्पताल लेकर टीम पहुंची। पैंथर की तलाश जारी है।