Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: 'टूरिज्म कैलेंडर में शामिल होगा मीरा महोत्सव', मीराबाई पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ये बात दिल छू लेगी

Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मीरा महोत्सव को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मीरा स्मारक का अवलोकन कर वहां पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी देखा। उन्होंने कहा कि मीराबाई ने बाल्यकाल से ही भक्ति का मार्ग चुना।

Jaipur News: 'टूरिज्म कैलेंडर में शामिल होगा मीरा महोत्सव', मीराबाई पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ये बात दिल छू लेगी
Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान में टूरिज्म एक बड़ा उघोग है। टूरिस्टों को राजस्थान कल्चर काफी लुभाता है। जिसको लेकर सरकार भी समय-समय पर जरुरी कदम उठाती रहती है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि मेड़ता का मीरा महोत्सव जल्द ही राज्य कैलेंडर में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेड़ता सिटी में सवा पांच सौ साल से उपखंड स्तर पर मीरा महोत्सव मनाया जाता रहा है।

मेड़ता का मीरा महोत्सव जल्द ही राज्य कैलेंडर में होगा शामिल

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी इस बार उपखण्ड स्तर पर मनाए जा रहे मीरा महोत्सव 2024 में शामिल होने के लिए 14 अगस्त बुधवार को मेड़ता पहुंची थी। जहां पर उन्होंने ने घोषणा की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र वासियों की ओर से मीरा महोत्सव को पर्यटन विभाग के कैलेंडर में शामिल किये जाने की मांग निरंतर हो रही थी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने पूरा किया है।

ये भी पढ़ें राजस्थान उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी वीरों का सम्मान कर बोलीं  'हमारे पास है डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डाइवर्सिटी का संगम'

दिया कुमारी बोलीं मीरा महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए होंगे प्रयास

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मीरा महोत्सव को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मीरा स्मारक का अवलोकन कर वहां पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी देखा। उन्होंने कहा कि मीराबाई ने बाल्यकाल से ही भक्ति का मार्ग चुना। हम सौभाग्यशाली है कि मां मीरा जैसी कृष्ण भक्त का राजस्थान में जन्म हुआ। इस सांस्कृतिक विरासत को आज की पीढ़ी भूलती जा रही है। इसको जिन्दा रखने इतिहास बताने का काम किया जाएगा।

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी