Jalore News: भीनमाल में आग ने मचाया तांडव, तीन जिंदगियां जलकर हुई राख, जानिए पूरा मामला
हादसा उस वक्त हुआ जब कविता अपने तीन बच्चों, दो बेटों और एक बेटी के साथ कमरे में सो रही थी। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली। महावीर चौराहे पर स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
इसे भी पढ़िये – अनीता चौधरी हत्याकांड: रिश्तों के भंवर में खेला गया खूनी खेल, गुलामुद्दीन कातिल या फिर कोई और? जानें वायरल ऑडियो का सच!
शॉर्ट सर्किट बना काल
हादसा उस वक्त हुआ जब कविता अपने तीन बच्चों, दो बेटों और एक बेटी के साथ कमरे में सो रही थी। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरा धुएं से भर गया। नींद में सो रहे परिवार को आग का पता ही नहीं चला। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने कविता, उसके बेटे ध्रुव ठाकुर और बेटी गौरवी ठाकुर को अपनी चपेट में ले लिया था।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों की मौत हो चुकी थी। एक बेटा किसी तरह बच निकला।
इलाके में शोक की लहर
इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। ये हादसा एक बार फिर घरों में आग से सुरक्षा के उपायों की अहमियत को रेखांकित करता है।