Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: 9 महीने में उजड़ा सुहाग ,कश्मीर हादसे में BSF जवान की शहादत से कोहराम

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर में बीसीएफ जवानों की बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। इनमें से एक जवान राजस्थान के धौलपुर जिले के रामकिशोर थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Dholpur News: 9 महीने में उजड़ा सुहाग ,कश्मीर हादसे में BSF जवान की शहादत से कोहराम

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बीएसएफ जवानों की बस हादसे का शिकार हो गई। घटना घाटी के बड़गाम में हुई,जिसमें 4 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। इनमें से एक जवान राजस्थान के धौलुपर जिले का रहने वाला था। ये घटना तब हुई जब बीएसएफ जवान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ड्यूटी पर जा रहे थे। वहीं, जानकारी मिलते ही धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में जवान रामकिशोर के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें- Mohana Singh ने 8 साल बाद फिर रचा इतिहास, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट, राजस्थान से है गहरा नाता, जानें....

हादसे में 4 जवान शहीद 

बता दे, विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए बीएसएफ जवान की बस से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान कश्मीर के बडगाम में ब्रेल वाटरटेल लाइक में बस पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिई। जिसमें 36 जवान घायल तो 4 जवाब शहीद हो गए। वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों में धौलपुर के रहने वाले रामकिशोर भी शामिल है। बेटे की मौत की जानकारी जैसे परिजनों को मिली कोहराम मच गया। ग्रामीणो से लेकर रिश्तेदारों का घर पर तांत लग गया। अभी तक कोई विश्वास नहीं कर पा रहा, उनके कलेजे का टुकड़ा दुनिया में नहीं रहा। 

9 दिन पहले ज्वाइन की थी ड्यूटी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामकिशोर की तैनाती जम्मू में थी। वह 9 दिन पहले ही छुट्टी बिताकर वापस लौटे थे। उन्होंने परिवार के साथ लगभग 20 दिन बिताने के बाद 11 सितंबर क दोबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी। जवान के परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, तीन भाई और दो बहने हैं। पिछले ही साल दिसंबर में शहीद की शादी हुई थी। शादी को मात्र 9 महीने हुए थे। फिलहाल हर कोई पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा है, जो कल दोपहर तक धौलपुर पहुंचेगा।