Jodhpur News: दिनदहाड़े जोधपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
जोधपुर के सांगरिया इलाके में दिनदहाड़े सुभाष बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। CCTV में कैद इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। सुभाष हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और उसके परिवार का दूसरे पक्ष के साथ जमीन विवाद चल रहा था।
राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में हुई, जहां मृतक की पहचान सुभाष बिश्नोई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुभाष कुछ महीने पहले जेल में था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग
कैसे हुई हत्या
मंगलवार को सुभाष गली में खड़ा था, तभी दो युवक उसके पास आए। बातचीत के दौरान एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। सुभाष को पांच गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद, हमलावर वहां से फरार हो गए। इस घटना का पूरा मंजर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया। डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की।
क्यों हुई सुभाष की हत्या
इस मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुभाष और उसके परिवार के बीच जमीन के विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक के परिवार ने जनवरी में दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया था, जिसके चलते वह जेल गया था। हाल ही में जमानत पर रिहाई के बाद यह वारदात हुई।
डीसीपी वर्मा ने बताया कि इस घटना में शामिल दोनों हमलावर के बारे में कहा कि वह जान-पहचान वाले हो सकते हैं। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।