महिला पुलिस बैरक का DGP ने किया उद्घाटन, पुरानी यादें हुईं ताजा,बोले-समाजसेवी..
जोधपुर में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने महिला पुलिस बैरेक और महिला पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या पर बात की और भिवाड़ी घटना पर प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर कई समाजसेवी और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सोमवार को जोधपुर राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने पुलिस लाइन परिसर में महिला पुलिस बैरेक और महिला पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान वह पुराने पलों को याद करते नजर आए। उन्होंने कहा कि यहां आने पर मेरी पुरानी यादें एक फिर ताजा हो गईं। कई सालों तक वह जोधपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे हालांकि इसके उन्हें यहां कभी पोस्टिंग नहीं मिली।
ये भी पढ़ें- निजी बस-थार की भीषण भिड़ंत,चकनाचूर हुई जीप, हादसे में कई यात्री घायल
भिवाड़ी घटना पर दी प्रतिक्रिया
महिला कैंटीन और महिला बैरेक के उद्घाटन का जिक्र करते हुए DGP उत्कल रंजन साहू ने कहा कि एक वक्त था जब पुलिस में महिलाओं की संख्या गिनी-चुनी होती थी लेकिन अब वक्त बदल गया है। महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उस हिसाब से धीरे-धीरे अब सुविधाओं को विस्तार देने की जरूरत है। पत्रकार वार्ता के दौरान भिवाड़ी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस घटना को लेकर चैलेंजिंग है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए वहां भेजा गया है।
'समाजसेवियों का सहयोग जरूरी'
उत्कल रंजन साहू ने आगे कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस लाइन परिसर में इस तरह के नवाचार होने से पुलिस के जवानों और अधिकारियों का हौसला भी मजबूत होता है और यह महसूस होता है कि 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के साथ समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा भी खड़ा है। वहीं इस मौके पर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार के अलावा पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित पुलिस महकमे के अधिकारी और समाजसेवी श्याम कुंभट,निर्मल गहलोत,महेंद्र सिंह राठौड़ और जितेंद्र लोढ़ा भी मौजूद रहे।