Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन

राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजन किया गया।

Jodhpur News: वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन

राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: कोटा में ओम बिरला ने किया 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान का शुभारंभ

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने लिया हिस्सा

समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता और अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने की। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय विश्नोई,राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी,इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर,पूर्व न्यायाधीश एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास मौजूद रहे। 

लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया स्वागत
लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता ने कहा कि स्वर्गीय पुरोहित से अद्भूत व्यक्तित्व होना आज के जमाने में नामुकिन है। उनको नजदीक से जानने का मौका मुझे मिला और सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी विकास के साथ आगे बढना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोर्ट का पेपरलेस होना आवश्यक है ऐसे में बार एवं बैंच दोनो मिलकर इस दिशा में अपने कदम बढाए। जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट पेपरलेस हो चुका है तो राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से भी उम्मीद करते है कि वो भी इस दिशा में सकारात्मक कदम बढाएंगे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय पुरोहित के जीवन के बारे में जानने का मौका मिला और युवा अधिवक्ताओं से उम्मीद करता हू कि वे भी अपने से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मान देना सीखे। 

समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश डॉ नुपूर भाटी, न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी, न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित भी मौजूद रहे।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुधीर पाल