Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जोधपुर जयपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के बारे में दी जानकारी

सेकेट्री और मंत्री की बैठक में बजट की घोषणाओं के कार्यों की कैटेगरी तय की गई है. पटेल ने बताया कि 132 केवी के बिजली के ट्रांसमीटर के टावर के आसपास की जमीन और ट्रांसमीटर की लाइनों की जमीन को कंपनी मुआवजा देगी.

Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जोधपुर जयपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के बारे में दी जानकारी

जोधपुर में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि जोधपुर जयपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस से 3 घंटे में जयपुर से जोधपुर और जोधपुर से जयपुर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस को बनाने में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की है और गडकरी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही बजट को धरातल पर कैसे उतर जाए, इसकी तैयारी जोरों पर हैं.

ये भी पढ़ें - सुधरेगी सड़कों की हालत, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए संकेत

उन्होंने बताया कि सेकेट्री और मंत्री की बैठक में बजट की घोषणाओं के कार्यों की कैटेगरी तय की गई है. पटेल ने बताया कि 132 केवी के बिजली के ट्रांसमीटर के टावर के आसपास की जमीन और ट्रांसमीटर की लाइनों की जमीन को कंपनी मुआवजा देगी. यह महत्वपूर्ण घोषणा है इससे आम जनता को फायदा होगा. जोधपुर में चार जीएसएस की घोषणा हुई है.

 उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ जब कोई नया टैक्स नहीं लगाते हुए हर वर्ग के लिए बजट पेश किया गया है. 5 साल में 4 लाख नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि पूरे 4 साल में कौन कब रिटायर्ड हो रहा है. इसका मैप बनाया गया है. इनके अलावा विभागों की सूची बनाई गई है. पीब्लूडी जलदायक विभाग में भर्तियां नहीं हुई हैं. इन विभागों में इस बार भर्ती होगी. 50हजार नौकरियां हम दे चुके हैं. इस साल में एक लाख नौकरी देंगे. युवाओं के लिए उन्होंने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि बजट को धरातल पर उतारने के लिए तैयारी के लिए कहा है. जल्द से जल्द जो कार्य पेंडिंग हैं उसे किया जाएगा.