Jodhpur News: राईका बाग स्टेशन का नाम लिखने पर विरोध, रायका समाज आंदोलन करेंगे
जोधपुर देवाची समाज में राय का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग करने की मांग को लेकर विरोध किया गया. समाज की ओर से 1 जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
इसको लेकर आज समाज की ओर से एक मीटिंग रखी गई. जिसमें पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाज के पदाधिकारी ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे उच्च अधिकारियों को बताने के बावजूद केंद्र सरकार का रेलवे विभाग रेलवे स्टेशन का नाम सही नहीं कर रहा है. यह समाज का अपमान है. समय रहते ध्यान नहीं दिया तो 1 जुलाई को होने वाले आंदोलन में राजस्थान के अलावा विभिन्न राज्यों से समाज के लोग पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.
लाल सिंह रायका ने बताया कि इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है कि इतिहास समाज के आशु लाल रायका से जुड़ा हुआ. जिन्होंने अपनी जमीन को रानी को बाग बनाने के लिए दिया था. इसके बाद रानी ने उन्हें धर्म भाई बनाकर रानी ने उनसे बाग के लिए जमीन मांगी थी. तब आशु लाल ने इस जगह का नाम राइका बाग रखने की मांग की थी. तब से इसे राइका बाग ही कहा जाता है. उन्होंने बताया कि जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक को इसको लेकर पूर्व में मिले भी थे. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका. देवासी समाज की मांग है कि जल्द से जल्द स्टेशन का नाम सही तरीके से राईकाबाग स्टेशन करने के लिए मांग की है अन्यथा 1 जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट - सुधीर पाल