Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: छात्रों ने किया प्रदर्शन, कुलपति की गाड़ी का घेराव किया

छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर राज्य सरकार से अनुशंसा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। 

Jodhpur News: छात्रों ने किया प्रदर्शन, कुलपति की गाड़ी का घेराव किया

नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से फीस बढ़ोतरी की गई है जिसको लेकर छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है। आज बढ़ी हुई फीस वापस लेने, छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर राज्य सरकार से अनुशंसा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़िये- Jaipur News: वीकेआई हादसे पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

कुलपति की गाड़ी के आगे लेटे NSUI के कार्यकर्ता

काफी देर प्रदर्शन के बाद जब कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव कार्यालय पहुंचे तो पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता गाड़ी के आगे लेट गए और उसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का घेराव कर लिया। करीब 2 घंटे तक छात्रों का यह प्रदर्शन जारी रहा। 

छात्र संगठनों का कहना था कि विश्वविद्यालय की ओर से जो फीस बढ़ाई गई है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों पर आर्थिक भार पड़ेगा और कई छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है इसलिए छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति भी छात्रों के बीच पहुंचे और उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह छात्र संघ चुनाव के पक्ष में है।  साथ ही उन्होंने बढ़ी हुई फीस वापस लेने का भी विश्वास दिलाया।  

कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों की मांग को देखते हुए फीस बढ़ोतरी को वापस लिया गया है। साथ ही जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भी छात्र संघ चुनाव के विरोध में नहीं रहा है और अगर हमसे राय मांगी जाएगी, तो हम छात्र संघ चुनाव करवाने का समर्थन करेंगे। वहीं उन्होंने सिंडिकेट मेंबर खरताराराम की नियुक्ति रद्द करने,  विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, शौचालय की सफाई करने सहित विभिन्न मांगो पर भी सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।