Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: मामूली सी बात पर बस चालक की बेरहमी से पिटाई, आंख में आई गंभीर चोट, पूरा मामला जान हो जाएंगे दंग

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बस में मावा का पार्सल भेजने आए थे, लेकिन बिल नहीं होने पर चालक ने पार्सल रखने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

Jodhpur News: मामूली सी बात पर बस चालक की बेरहमी से पिटाई, आंख में आई गंभीर चोट, पूरा मामला जान हो जाएंगे दंग

राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास कस्बे के पास कार सवार दो युवकों ने भोपाल जा रही एक निजी बस को जबरन रुकवाकर चालक पर हमला कर दिया। इससे चालक की एक आंख में गंभीर चोट आई है। डांगियावास थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में पीथासनी निवासी श्यामलाल जाजड़ा व राकेश जाट को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िये - Udaipur News: 'आदमखोर' पैंथर से छुटकारा दिलाने के लिए इस शार्प शूटर की एंट्री, ‘जिंदा या मुर्दा’ जानिए पूरी रणनीति....

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बस में मावा का पार्सल भेजने आए थे, लेकिन बिल नहीं होने पर चालक ने पार्सल रखने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

पार्सल न रखने पर ड्राइवर की पिटाई

पुलिस के अनुसार जोधपुर से भोपाल जा रही एक ट्रैवल एजेंसी की बस डांगियावास के पास से गुजर रही थी, तभी पीछे से एक कार में सवार लोग आए और बस को जबरन रुकवा लिया। वे बस में घुस गए और नागौर के रूण गांव निवासी चालक ओमाराम के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने ड्राइवर को नीचे उतारा और उस पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे उसकी दाहिनी आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। आंख से खून बहने लगा। उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। बस के अन्य स्टाफ व यात्रियों ने बीच बचाव कर चालक को बचाया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, बस परिचालक बम्बोर निवासी गणपत सिंह जाट ने थाने पहुंचकर श्यामलाल व राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।