Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

जोधपुर, महिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा के पोते और कर्नाटक से जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न मामले में राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की

महिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा के पोते और कर्नाटक से जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न मामले में राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. 

नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा परिहार व देहात महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल ने बताया कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देश पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजपा के सहयोगी दल जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि कर्नाटक भाजपा के सहयोगी दल के सांसद प्रज्वल रेवन्ना एवं उनके पिता एचडी रेवन्ना पर हजार से अधिक लड़कियों व महिलाओं का यौन शोषण, महिलाओं को परेशान करके मानसिक उत्पीड़न व किडनैपिंग के आरोप लगे हैं. रेवन्ना ने सैकड़ो महिलाओं का अपमान किया है. जिस प्रकार से पिता व पुत्र ने पूरे राष्ट्र को शर्मसार किया है. वह दुर्भाग्यपूर्ण  है. आरोपी सांसद रेवन्ना एफआईआर दर्ज होने के बाद देश छोड़कर जर्मनी भाग गए. ऐसे में सेक्स स्कैंडल के आरोपी का देश छोड़कर भाग जाना विदेश मंत्रालय की अनुमति के बिना संभव नहीं है. इससे जाहिर होता है कि भाजपा अपने सहयोगी दल के सांसद को बचाने में लगी हुई है.