Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रवि बिश्नोई को IPL में सनसनी बनकर मिली टीम इंडिया में एंट्री, फिर रच दिया इतिहास

लखनऊ की आईपीएल टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक रवि बिश्नोई ने 10वीं कक्षा तक राजस्थान से पढ़ाई की है। उसके बाद पेशेवर क्रिकेट की शुरुआत जोधपुर आ गए। रवि ने बचपन में ही क्रिकेट को चुन लिया था। 

रवि बिश्नोई को IPL में सनसनी बनकर मिली टीम इंडिया में एंट्री, फिर रच दिया इतिहास
Ravi Bishnoi

राजस्थान के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले रवि बिश्नोई बचपन से ही क्रिकेटर बनाना चाहते थे। बड़े भाई के साथ ट्रेनिंग की। कई बार रिजेक्ट होने के बाद इस युवा गेंदबाज ने मेहनत का साथ नहीं छोड़ा। जिसके बाद रवि बिश्नोई को मौके तो मिले, लेकिन इससे भी जरुरी विश्नोई ने इन मौकों को खाली नहीं जाने दिया। 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर ट्रेनिंग करने वाले रवि विश्नोई सिर्फ 23 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट का सितारा क्यों कहे जाने लगे? आइए जानते हैं।

राजस्थान के वीरों की धरती से आते हैं रवि

युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी गांव में हुआ था। रवि विश्नोई एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मांगीलाल बिश्नोई सरकारी टीचर है। और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो मौजूदा समय में भी राजस्थान शिक्षा विभाग के तहत एक स्कूल में  हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। रवि विश्नोई की मां का नाम शिवरी बिश्नोई है, जोकि हाउसवाइफ हैं। रवि टोटल 4 भाई और बहन हैं। जिसमे उनके बड़े भाई अशोक और दो बहनें अनीता और रिंकू बिश्नोई है। रवि भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

रिजेक्शन को नही बनने दिया रोड़ा

मौजूदा समय लखनऊ की आईपीएल टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में गिनती दर्ज कराने वाले रवि विश्नोई अपने करियर में कई बार फेल हुए हैं। उन्हें राजस्थान की दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वो डटे रहे। रवि विश्नोई ने 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई राजस्थान से ही की है। उसके बाद पेशेवर क्रिकेट की शुरुआत जोधपुर के स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी के कोच प्रद्योत सिंह के मार्गदर्शन में की।

गेंदबाज का शुरुआती करियर

रवि ने बचपन में ही क्रिकेट को चुन लिया था। वो अपने बड़े भाई अशोक के साथ क्रिकेट खेला करते थे। वो साल 2013 था, जब जोधपुर में पेशेवर क्रिकेट के लिए ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध न होने के चलते, रवि ने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलकर “स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी” नाम से क्रिकेट अकादमी बना डाली।

भविष्य के खिलाड़ी हैं रवि विश्नोई

रवि विश्नोई ने भारतीय क्रिकेट के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। 16 फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 6 अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया। साल 2018-19 में वो राजस्थान की टीम में, 2020-2021 में पंजाब की टीम में और साल 2022 से वर्तमान में लखनऊ की आईपीएल टीम का हिस्सा है। रवि विश्नोई की गेंदबाजी को देखकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वो भविष्य के खिलाड़ी हैं।