Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन, परमिशन होने के बाद भी नगर परिषद ने हटाई दुकाने

धौलपुर, जिले में नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. परमिशन होने के बाद भी नगर परिषद ने अस्थाई दुकानों को हटा दिया.    

दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन, परमिशन होने के बाद भी नगर परिषद ने हटाई दुकाने

 जिले में नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. परमिशन होने के बाद भी नगर परिषद ने अस्थाई दुकानों को हटा दिया.    

धौलपुर में बीते दिनों सुभाष पार्क स्थित फुटपाथ पर लगे चूड़ी मार्केट में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. नगर परिषद द्वारा चलाए गए अभियान में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को हटाया गया. जिसके बाद सोमवार को दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.



कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए दुकानदारों ने बताया कि 1 मई को नगर परिषद द्वारा सुभाष पार्क के पास से अतिक्रमण हटाया गया था. जहां नगर परिषद के साथ पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों और हथठेला संचालकों को जबरदस्ती हटा दिया था. दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि पूर्व नगर परिषद द्वारा उन्हें दुकान लगाने की परमिशन दी गई थी. जिसके बाद भी अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानों को हटा दिया गया. दुकानदारों ने बताया कि बीते 6 दिन से सभी दुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं. जिसके चलते उनके परिजनों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा