Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कन्हैयालाल मर्डर केस: बेटे को सुनाई देती हैं पिता की चीखें, बेटे ने मर्डर पर बन रही फिल्म में भी नहीं देखा वो क्रूर सीन

कन्हैयालाल मर्डर केस अभी कोर्ट में चल रहा है। लेकिन इस पर एक फिल्म ‘द टेलर मर्डर स्टोरी’ बन रही है। भारत रफ़्तार के संवादादाता जितेश जेठानंदानी ने जब कन्हैयालाल के परिवार से उनके ऊपर बन रही फिल्म, उस दिन क्या कुछ घटित हुआ और आज मुस्लिमों के साथ कैसा रिश्ता है, ये सब जाना, तो उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

कन्हैयालाल मर्डर केस: बेटे को सुनाई देती हैं पिता की चीखें, बेटे ने मर्डर पर बन रही फिल्म में भी नहीं देखा वो क्रूर सीन
भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने की कन्हैयालाल के परिवार से बातचीत

कन्हैयालाल मर्डर केस अभी कोर्ट में चल रहा है। लेकिन इस पर एक फिल्म ‘द टेलर मर्डर स्टोरी’ बन रही है। भारत रफ़्तार के संवादादाता जितेश जेठानंदानी ने जब कन्हैयालाल के परिवार से उनके ऊपर बन रही फिल्म, उस दिन क्या कुछ घटित हुआ और आज मुस्लिमों के साथ कैसा रिश्ता है, ये सब जाना, तो उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

‘आज भी सुनाई देती हैं पापा की चीखें’

बड़े बेटे यश ने कहा कि दो साल बीतने वाले हैं, लेकिन आज भी वो घटना याद आती है, जो चीखें उस वीडियो में सुनी थी, वो आज भी कभी-कभी सुनाई देती है कि कोई इतनी क्रूरता से कैसे किसी की हत्या कर सकता है। अगर टीवी पर वो न्यूज आ रही होती है, तो मैं कोशिश करता हूं कि उसे अवाइड कर सकूं।

मर्डर पर बन रही है फिल्म

यश ने आगे बताया कि कन्हैयालाल मर्डटर केस पर फिल्म बन रही है। उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर अमित फिल्म बना रहे हैं। मैं पूरी मूवी देख चुका हूं, उसमें कुछ-कुछ सीन ऐसे भी है, वो उसी क्रूरता से दिखाया गया है, मैं वो सीन देख नहीं पाया।

कन्हैयालाल का परिवार नहीं करता मुस्लिमों से बात

संवाददाता के साथ बातचीत के दौरान कन्हैयालाल के बड़े बेटे ने बताया कि हमारे ( दोनों बेटों) के साथ दो-दो पुलिस वाले साथ चलते हैं। जब मुस्लिम लोगों से आमना-सामना होता है, तो हम उन्हें अवाइड करते हैं, वो हमें अवाइड करते हैं। भविष्य में भी उनसे कोई बात नहीं करना चाहते हैं।