Rajasthan By-election में गरमा रही सियासत, किरोड़ी लाल मीणा का दावा – भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, और इसी कड़ी में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए विपक्ष पर हमला बोला। मीणा ने दौसा में आयोजित बड़े रोड शो को जनता का समर्थन बताते हुए कांग्रेस के रवैये की आलोचना की।
राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। हर पार्टी अपने वोट बैंक को साधने में जुटी हुई है और जीत का दावा करते हुए एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रही है। चुनाव की इस जंग में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी बेबाक टिप्पणी से माहौल को और गर्मा दिया है। भारत रफ्तार के संवाददाता से हुई खास बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से बीजेपी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा की जीत का दावा किया और साथ ही विपक्ष पर तीखे शब्दों से हमला बोला।
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में मुस्लिमों का आतंक हिंदू सेफ नहीं', कांग्रेस पर जनता ने लगाए आरोप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
भजनलाल शर्मा के रोड शो में दिखा समर्थन
मीणा ने बताया कि हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा रोड शो था, जिसमें उन्होंने लोगों से जगमोहण मीणा के लिए वोट मांगे। जिसमें जनता ने भारी संख्या में भाग लिया। रोड शो में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा को जनता का विश्वास हासिल हो रहा है। उन्होंने कहा, "दौसा के लोगों ने जिस तरह से हमारे रोड शो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वह भाजपा की लोकप्रियता का प्रमाण है। इससे यह साफ है कि जनता का झुकाव भाजपा की ओर है।"
कांग्रेस उड़ा रही मतदाताओं का मजाक
विपक्ष पर हमला करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता से लेकर राहुल गांधी तक, जनता का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस का लोगों के प्रति यह रवैया दिखाता है कि वे मतदाताओं का सम्मान नहीं करते। जबकि भाजपा जनता को भाग्यविधाता मानती है और हमें वोट मांगने में कभी कोई शर्म महसूस नहीं होती।"
किरोणी लाल मीणा का दावा
किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि भाजपा दौसा में जीत हासिल करके न केवल विकास की गति को बढ़ाएगी, बल्कि जनता में भाईचारे और विश्वास का माहौल बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना भी है।
राजस्थान के इस उपचुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन दौसा में बीजेपी का आत्मविश्वास बढ़ता नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम किसके पक्ष में रहते हैं और जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।