Rajasthan News: क्या पेपर लीक मामले में CBI करेगी जांच? किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों से हड़कंप, जानें मामला
Kirori Lal Meena News: राजस्थान के पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी के तीन पूर्व अध्यक्षों पर 2018-21 की आरएएस परीक्षाओं में व्यापक धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने सीबीआई से मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को सबूत सौंपे हैं।
जब से बीजेपी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है तबसे वह एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। एक बार फिर पेपर लीक मामले में मीणा ने आरपीएससी के तीन पूर्व अध्यक्षों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, बीते दिन वह सचिवालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से मुलाकात की। बता दें, RAS 2018-21 की परीक्षा में धांधली आरोप, उस वक्त के तत्कालीन अध्यक्ष दीपक उप्रेती, सदस्य शिवसिंह राठौड़, और संजय कुमार श्रोत्रिय के खिलाफ हैं। पूर्व मंत्री ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। मीणा का आरोप है कि तीनों अध्यक्षों के रहते हुए तमाम भर्तियों में धांधली की गई है। राजनीतिक दबाव में पैसे लेकर अयोग्य अभ्यर्थियों को आरएएस अधिकारी बना दिया गया। उन्होंने RAS परीक्षाओं में अनियमितताओं के सबूत भी मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपे हैं।
ये भी पढ़ें- Bharat Raftar Exclusive: 'बेबाक' किरोड़ी लाल मीणा ने बताया हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट की ये खास बात है बेहद पसंद!
किरोड़ी लाल मीणा ने लगाएं कौन से आरोप ?
1) पेपर लीक-जांच में धांधली
किरोड़ी लाला मीणा का आरोप है ,2018-21 में हुई आरएस परीक्षा की आंसर कॉपी की जांच के दौरान धांधली की गई। उन्होंने तत्कालीन अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कॉपियों की जांच के लिए चहेती फर्म का चयन किया और केवल 18 दिनों सैंकड़ों कॉपी की चेकिंग की गई। जिससे रिजल्ट के विश्वसीनयता पर सवाल खड़े होते हैं।
2) आंसर कॉपी में छूटे प्रश्नों के उत्तर
वहीं, दावा तो ये भी कि कुछ आंसर सीट पर अनसॉल्वड प्रश्नों के उत्तर बाद में भरवाए गए। जिसके बाद उससे आरएएस बना दिया गया। इस काम को करने के लिए आंसर सीट को देर से अपलोड किया गया।
3) इंटरव्यू में घोटाले का आरोप
आरोपों के अनुसार, RAS 2018 के इंटरव्यू में शिवसिंह राठौर ने मनमाने ढंग से नंबर देकर विद्यार्थियों का चयन किया। इतना ही नहीं, अपने करीबी को ज्यादा नंबर दिये। बता दें, साक्षात्कार में एक्सपर्ट को अंक देने का अधिकार नहीं था, जिस कारण इंटरव्यू प्रोसेस में पक्षपात की संभावना बढ़ गई थी,यहां तक व्हाट्सएप पर एक अभ्यर्थी के साक्षात्कार के अंक पहले से ही लीक कर दिए गए थे, जो रिजल्ट आने पर सही साबित हुए।
4) आरएएस 2021 परीक्षा प्रश्न पत्र लीक
आरोप है कि RAS 2021 में मेन एक्जाम के प्रश्न पत्र तैयार करने में शिवसिंह राठौर की संदिग्ध भूमिका थी। वह पैसे लेकर प्रश्न पत्रों को बेच देते थे।
5) निजी अध्यापकों से आसंर शीट जंचवाने का आरोप
इसके अलावा, जब संजय क्षत्रिय अध्यक्ष बने तो उन्होंने आरएएस 2021 क मुख्य परीक्षा की आंसर शीट जांचने के लिए अनुभवहीन शिक्षकों को रखा,जिससे परिणामों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए।
बहरहाल, किरोड़ी लाला मीणा ने इन सभी आरोपों की जांच CBI से करवाने की मांग की है, ताकि करोड़ों युवाओं से भविष्य से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को सजा मिल सके और राजस्थान में इस तरह की धांधलियों पर लगाम लगाई जा सके।