Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur: किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए बयान पर कहा 'वो किसी का भी कर सकते हैं अपमान'

Sawai Madhopur News: मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी द्वारा सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयान पर कहा कि ‘राहुल गांधी किसी के खिलाफ भी बोल सकते हैं’। वहीं कृषी मंत्री ने चाइनीज लहसुन को लेकर कहा कि चाइनीज लहसुन को लेकर किसानों एंव व्यापारियों की भावना का ध्यान रखा जायेगा और उसकी के अनुरूप काम किया जायेगा।

Sawai Madhopur News: राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश होने की संभावना है। कई रिपोट्स सामने आई हैं जहां पर आने वाले समय में भारी बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं, कई जगहों पर भारी बरसात की वजह से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। इसी के चलते राजस्थान के कृषि उद्यानिकी और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर गए। जहां उन्होंने आपदा प्रबधंन अधिकारियों से बैठक की।

किरोड़ी लाल मीणा ने किया सवाई माधोपुर का दौरा

राजस्थान के कृषि उद्यानिकी और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सवाई माधोपुर का दौरा किया। जहां उन्होंने जन सुनवाई भी की। एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- विगत जनसुनवाई के दौरान प्राप्त विभिन्न शिकायतों और जन- समस्याओं ( शहर में जल निकासी के प्रबंध और आमजन के रोजमर्रा से जुड़े प्रकरणों ) को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किए और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत हुआ। 

ये भी पढ़ें Dholpur News: मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने की बैठक, बजट घोषणाओं और भूमि आवंटन की समीक्षा

सड़कों का किया निरीक्षण

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक ली। वहीं, शहर में जलभराव वाली जगहों एंव छतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कृषि मंत्री की बैठक में कलेक्टर, एसपी सहित जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने शहर में पेयजल, बिजली की समस्याओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने हम्मीर पुलिया के विस्तार, बारिश से एन एच 552 टोंक चिरगांव की खराब हुई सड़क को  दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बजरिया के नाले को सीवरेज के तहत पाटने के लिए रूडीप और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए।

पुराने शहर के क्षेत्रों का किया दौरान

बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने शेरपुर झरेटी पर पुलिया निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और शहर की छतिग्रस्त सड़को एंव जलभराव वाले इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को शहर में बिजली पानी, सड़क एंव जलभराव की समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही मौसम विभाग द्वारा जारी किए अलर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों से एतिहात के तौर पर विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोलें?

मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी द्वारा सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयान पर कहा कि ‘राहुल गांधी किसी के खिलाफ भी बोल सकते हैं’। वहीं कृषी मंत्री ने चाइनीज लहसुन को लेकर कहा कि चाइनीज लहसुन को लेकर किसानों एंव व्यापारियों की भावना का ध्यान रखा जायेगा और उसकी के अनुरूप काम किया जायेगा।

बाइट-डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (कृषि मंत्री)

रिपोर्ट- बजरंग सिंह