Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जानिए राजस्थान में कहां बन रहा है 2 करोड़ की लागत से राम मंदिर

देश भर में राम नाम की धूम है. हर कोई रामलला की भक्ति में चूर है. अयोध्या में जबसे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं तब से लोगों की राम भक्ति को और शक्ति मिल गई है. हर कोई अपने अपने तरीके से रामलला के लिए कुछ न कुछ अलग जरूर कर रहा है. यूं तो देश में कई बड़े राम मंदिर हैं. जिनकी मान्यता काफी अधिक है, लेकिन राजस्थान में भी रामलला के एक भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

जानिए राजस्थान में कहां बन रहा है 2 करोड़ की लागत से राम मंदिर

देश भर में राम नाम की धूम है. हर कोई रामलला की भक्ति में चूर है. अयोध्या में जबसे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं तब से लोगों की राम भक्ति को और शक्ति मिल गई है. हर कोई अपने अपने तरीके से रामलला के लिए कुछ न कुछ अलग जरूर कर रहा है. यूं तो देश में कई बड़े राम मंदिर हैं. जिनकी मान्यता काफी अधिक है, लेकिन राजस्थान में भी रामलला के एक भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

राजस्थान में 2 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर

राजस्थान में तमाम देवी देवताओं के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन जल्द ही इस कड़ी में एक और मंदिर का नाम जुड़ने जा रहा है जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. राजस्थान में झालावाड़ शहर में जाने माने धार्मिक स्थल राडी के बालीजी मंदिर में श्रीराम का मंदिर जल्द बनाया जाएगा. मंदिर से संबंधित लोगों ने जानकारी दी है कि इस मंदिर का निर्माण लगभग दो करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से होने वाला है. इस मंदिर को कुछ इस तरह बनाया जा रहा है जहां एक साथ कई लोग बैठ कर शांति का एहसास कर सकें.

2025 तक पूरा हो जाएगा निर्माण का कार्य

राम मंदिर से संबंधित महावीर सेवा दल ने बताया कि राडी के बालाजी समिति के पास लगभग 35 लाख रुपए का फंड है. सर्वसमाज के सहयोग से करीब दो करोड़ एक लाख रुपए की लागत से श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने का लक्ष्य समिति ने तय किया है. साथ ही दल की ओर से मंदिर 2025 में दीपावली पर बनकर तैयार हो जाने की बात भी कही गई

ऐसा होगा मंदिर का डिजाइन

इस मंदिर की डिजाइन को लेकर लोगों के मन में काफी जिज्ञासा है. इस राम मंदिर का डिजाइन इस तरह से किया गई है कि हनुमान मंदिर के सामने श्रीराम का मंदिर होगा. खास बात यह है कि मंदिर की डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि रामलला के चरणों में हनुमान जी वंदन करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण, सीताजी की मूर्ति व्हाइट मार्बल की सुंदर मूर्तियां होगी. इस राम मंदिर के दोनों तरफ सुंदर और मनमोहक गार्डन विकसित किया जाएगा. मंदिर और गार्डन में बेहतरीन साउंड का भी इंतजाम होगा, जहां हर वक्त मधुर ध्वनि में राम भजन सुनाई देंगे. और श्रीराम के दर्शन करने वालों को शांति का अनुभव होगा.