Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: प्यार के लिए सात समंदर पार अमेरिका से भारत आई 78 वर्षीय अमेरिकी महिला, फिर अधूरा रह गया प्यार

कोटा निवासी युवक भरत जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए लगभग 3 साल पहले उसका अमेरिका के टेक्सास निवासी 78 वर्षीय महिला जैकलीन से संपर्क हुआ था।

Kota News: प्यार के लिए सात समंदर पार अमेरिका से भारत आई 78 वर्षीय अमेरिकी महिला, फिर अधूरा रह गया प्यार

राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां 78 वर्षीय अमेरिकी महिला ने कोटा के 34 वर्षीय युवक से शादी की और शादी के लगभग 6- 7 महीने बाद बीमारी के कारण महिला की आज कोटा में मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के लाल सहित 4 समेत, सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़ा प्यार

कोटा निवासी युवक भरत जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए लगभग 3 साल पहले उसका अमेरिका के टेक्सास निवासी 78 वर्षीय महिला जैकलीन से संपर्क हुआ था। इसके बाद महिला ने विवाह का प्रस्ताव रखा और वह भारत आ गई। दोनों ने कोटा में कोर्ट मैरिज कर ली।दोनों के घर वाले शादी के खिलाफ थे।

78 वर्ष की महिला और 34 वर्ष का युवक

 भरत जोशी कोटा के नांता इलाके में 78 वर्षीय पत्नी जैकलीन के साथ रह रहा था। कुछ दिनों से जैकलीन की तबीयत खराब थी । उसे आंत और पेट संबंधी परेशानियां थी। निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन भी करवाया गया था। लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और उसे कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। जब एंबुलेंस से जयपुर ले जाया जा रहा था तभी जैकलीन ने दम तोड़ दिया। 

शादी के खिलाफ थे घरवाले
कोटा निवासी युवक भरत जोशी ने बताया कि जैकलीन और उसके खुद के घर वाले शादी के खिलाफ थे। महिला बुजुर्ग और उससे दुगनी उम्र की थी। दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की है। जैकलीन का भी अमेरिका में भरा पूरा परिवार है । जहां उसके बेटे बेटी और पोते-पोती भी हैं। वहीं वह भी खुद तीन भाई है।

रिपोर्ट - सुधीर पाल