Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

KOTA NEWS: हिस्ट्रीशीटर असलम चिंटू को तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर आई पुलिस

असलम शेर खान उर्फ असलम चिंटू कोटा के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और हार्डकोर बदमाश है।

KOTA NEWS: हिस्ट्रीशीटर असलम चिंटू को तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर आई पुलिस

कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ असलम चिंटू को पुलिस शॉपिंग सेंटर चौपाटी स्थित एक जगह पर घटनास्थल की तस्दीक के लिए लेकर पहुंची। जहां आरोपी असलम शेर खान उर्फ असलम चिंटू ने घटना स्थल की पुष्टि की। 

ये भी पढ़ें - कारगिल युद्ध में शहीद हुआ राजस्थान का लाल, पाकिस्तानियों के मंसूबे किये नाकाम, जानिए शहीद भगवान सिंह की शौर्य गाथा

50 हज़ार का है इनामिया 

आपको बता दें की असलम शेर खान उर्फ असलम चिंटू कोटा के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और हार्डकोर बदमाश है। इस पर पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था । कुछ दिन पहले इसने अपने ही एक पुराने साथी फारूख का अपहरण किया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी। असलम ने फारुख से 11 लाख की फिरौती और डेढ़ लाख रुपये मंथली प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की थी। मारपीट और धमकाने के बाद उसे छोड़ा गया था।

थानाधिकारी भूरी सिंह ने दी जानकारी
गुमानपुरा थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि बदमाश असलम के खिलाफ अपहरण हत्या, हत्या के प्रयास का मामले दर्ज हैं। असलम के खिलाफ फारूख ने अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया था । जिसके बाद पुलिस ने असलम को दिल्ली से जयपुर के रास्ते में कोथून टोल नाके पर गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। 

बदमाश पर दर्ज हैं कई मामले

गुमानपुरा थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि हार्डकोर बदमाश असलम शेर खान को अपहरण की घटना स्थल की पुष्टि करवाने के लिए लाया गया है । इस पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई मामले है और 50 हजार का इनाम भी घोषित है।

रिपोर्ट - सुधीर पाल