Kota News: कोटा में सिटी बसों का संचालन 20 दिनों से है बंद, चालक-परिचालकों ने किया प्रदर्शन
Kota News: कोटा शहर में अलग-अलग मार्गों पर संचालित सिटी बसों का संचालन 20 दिन से बंद है। जिससे परेशान चालक परिचालकों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि अविलंब बसों का संचालन शुरू किया जाए।
Kota News: कोटा शहर में अलग-अलग मार्गों पर संचालित सिटी बसों का संचालन 20 दिन से बंद है। जिससे परेशान चालक परिचालकों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि अविलंब बसों का संचालन शुरू किया जाए।
बकाया नहीं हुआ भुगतान कंपनी, कर्मचारियों के सामने परिवार को पालने की मुश्किल
सिटी बसों के कर्मचारियों ने बताया कि निजी कंपनी, जिसको निगम ने बस संचालन करने को दे रखा है। निगम द्वारा बकाया भुगतान कंपनी को नही देने से यहां कार्यरत 135 कर्मचारियों के सामने परिवार पालना मुश्किल हो गया है। कंपनी ने सभी 28 बसों को बंद कर दिया है। ऐसी परिस्थितियों में यात्री भी परेशान हो रहे है और यहां के कर्मचारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने सभी कर्मचारियों को बसों का संचालन शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
बाइट - चालक
रिपोर्ट-सुधीर पाल