विधायक रविंद्र भाटी ने अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर उठाई आवाज, बोले-बुनियादी चीज़ों के लिए तरस रहा है सीमांत इलाका
Rajasthan News: शिव विधायक रविंद्र भाटी ने सीमांत इलाके की समस्या को लेकर आवाज उठाई है. मीडिया से बात करते हुए भाटी ने कहा राजस्थान का सीमांत इलाका बुनियादी चीजों के लिए तरस रहा है.
राजस्थान के सीमांत इलाके की समस्या को लेकर शिव विधायक रविंद्र भाटी ने आवाज बुलंद की. मीडिया से बात करते हुए भाटी ने कहा राजस्थान का सीमांत इलाका आजादी के इतने सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. जहां शहर में पानी ना आने पर लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे. वहीं सीमांत इलाके में अभी तक पानी पहुंचा ही नहीं. शहर के लोग कहते है कि बिजली कटौती हो रही है. मैं मानता हूं कि बिजली कटौती हो रही है. लेकिन क्या आप उन लोगों के जीवन के बार में सोच सकते हो. जिनको आजादी के बाद से आजतक बिजली मिली ही नहीं. राजस्थान में ना जाने कितनी सरकार आई और गई. लेकिन सीमांत में अभी तक विकास नहीं पहुंच पाया.